प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को पहनाई 'टोपी',बीजेपी प्रदाधिकारियों की बैठक में हुए शामिल

भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। (bjp meeting) इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) और मुख्यमंत्री मोहन यादव (mohan yadav) ने जिला अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज कर यह बता दिया है कि भाजपा की सरकार और संगठन ने किस प्रकार से काम किया है। अब भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की जीत को लोकसभा में भी दोहराना चाहती है। इसी लिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है। भाजपा ने 51% वेट शेयर का लक्ष्य रखा है और भाजपा का मानना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 55% से ज्यादा वोट लेकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीत कर रिकार्ड दर्ज करेगी। भाजपा का टारगेट छिंदवाड़ा यानि कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाना है। क्योंकि विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा छिंदवाड़ा की सात में से एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है। अब भाजपा कोशिश कर रही है कि किसी भी सूरत में छिंदवाड़ा में जीत दर्ज कर नरेंन्द्र मोदी की झोली में उस सीट को भी डालना है। इन सभी बातों को देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जब मुख्यमंत्री मोहन यादव आए तो उन्हे खुद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की टोपी पहना कर उनका सम्मान किया।

Dec 27, 2023 - 23:42
 0  35
प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को पहनाई 'टोपी',बीजेपी प्रदाधिकारियों की बैठक में हुए शामिल
VD Sharma

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow