भाजपा ने घोषित किया राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम,चौकाने वाले नाम आए सामने
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों (bjp rajya sabha memebers) का ऐलान कर दिया है। मप्र से भाजपा कोटे की चार सीटें खाली हो रही हैं जन पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने चौकाने वाले नामों की घोषणा की है। एल मुरुगन पहला नाम है,उमेशनाथ महाराज दूसरा नाम है,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया को भी भाजपा ने राज्यसभा का टिकट दे दिया है इनके अलावा आखिरी नाम है बंसीलाल गुर्जर का। इन नामों पर राजनीतिक विश्लेसकों ने सोचा भी नहीं था। लेकिन भाजपा ने अपने पुराने अंदाज में इन नामों की घोषणा कर सभी को चौका दिया है। सभी उम्मीदवार कल तक अपना नामांकन भरेंगे। कल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

What's Your Reaction?






