चुनाव प्रचार की ब्यस्तताओं के बीच दुमका में पकौड़ी का स्वाद लेते नजर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

एमपी बीजेपी के शुभंकर प्रदेश अध्यक्ष कहे जाने वाले वीडी शर्मा कितनी भी कामयाबी मिल जाए लेकिन वो अपनी सरलता और सहजता के लिए ही जाने जाते हैं| इस बात की बानगी उस वक्त भी देखने को मिली जब वो झारखंड में चुनाव की ब्यस्तताओं के बीच दुमका लोकसभा (झारखंड) सीट में एक टपरे में बनी पकौड़ी की दुकान में पहुंचे और वहां पर लजीज पकौड़ी का स्वाद लेने से खुद को नहीं रोक पाए| गौरतलब है कि एमपी के चारों चरणों का मतदान खत्म हो चुका है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का काम खत्म नहीं हुआ है| बूथ मैनजमेंट में उन्हे महारत हासिल है जो समय-समय पर लगातार देखने को मिलती है| और उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने एमपी में चुनाव खत्म होते ही उन्हे झारखंड के प्रवास पर भेज दिया जहां वो स्थानीय कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के गुर सिखा रहे हैं| बूथ मैनेजमेंट की जानकारी देने के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पीएम मोदी के द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं के बारे में भी बड़ी ही सहजता और सरलता के साथ समझाते हैं जो लोगों के दिलों तक पहुंच जाती हैं| प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 24 मई से 30 मई तक लगातार झारखंड के प्रवास पर हैं और इस भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर वो लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं|
What's Your Reaction?






