मंदिर से सत्ता के सिंघासन का रास्ता तय करेगी भाजपा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा है कि संत रविदास का 100 करोड़ की लागत से विशाल और भब्य मंदिर बनाया जाएगा। सीएम शिवराज ने यह भी बताया कि इसके लिए मकरोनिया के बरदुआं में जगह भी देख ली गई है। मंदिर में संत सविदास की सारी सीखें उकेरी जाएंगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा है कि संत रविदास का 100 करोड़ की लागत से विशाल और भब्य मंदिर बनाया जाएगा। सीएम शिवराज ने यह भी बताया कि इसके लिए मकरोनिया के बरदुआं में जगह भी देख ली गई है। मंदिर में संत सविदास की सारी सीखें उकेरी जाएंगी।
गौरतलब है कि सागर के कजलीवन में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम शिवराज ने ये बड़ी घोषणा की है। आयोजन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म काशी में हुआ था इसलिए काशी तक तीर्थयात्रा ट्रेन भी चलाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी। मतलब अब आठ लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले अजा परिवार के बच्चे भी छात्रवृत्ति के हक्कदार होंगे।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा के बाद आनन फानन में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे सीएम शिवराज सिंह चौहान,राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए। बैठक में मंदिर की घोषणा के बाद की रणनीति पर विचार किया गया।
सूत्रों के मुताविक सीएम शिवराज की इस घोषणा को अनुसूचित जाति वर्ग के घर-घर तक पहुंचाने के लिए अब संगठन के कार्यकर्ता की फौज तैनात की जाएगी और यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि भाजपा सरकार की ओर से अनुसूचित जाति वर्ग के विकास के लिए प्रदेश की सरकार क्या-क्या काम कर रही है।
दरअसल प्रदेश में 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं और सत्ता के सिंघासन तक पहुंचना है तो 35 सीटों पर फतह हासिल करना भाजपा के लिए आवश्यक है यही कारण है कि अब भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग को साधने में जुट गई है। इसी लिए संत रविदास का विशाल और भव्य मंदिर बनाने का ऐलान किया गया है।
What's Your Reaction?






