भाजपा जल्द फोड़ेगी और बम,दो विधायक जल्द ले सकते हैं बीजेपी की सदस्यता,आखिरी दौर में चल रही बात

May 1, 2024 - 10:35
 0  25
भाजपा जल्द फोड़ेगी और बम,दो विधायक जल्द ले सकते हैं बीजेपी की सदस्यता,आखिरी दौर में चल रही बात
BJP BHOPAL

इंदौर के बाद भारतीय जनता पार्टी और बम फोड़ने की तैयारी में जुट गई है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के दो और विधायकों से संपर्क किया है|वहीं कांग्रेस पार्टी के विधायक भी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के क्रियाकलापों से नाराज हैं जिसके चलते उन्होने भाजपा में आने की इच्छा जताई है| इन विधायकों के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा का दामन थामेंगे| भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की कांग्रेस के दोनों विधायकों से बात हो गई है और अब ज्वाइनिंग की तारीख और समय निर्धारित करना बांकी है| माना यह भी जा रहा है कि छह मई को पीएम मोदी की खरगोन में होने वाली सभा में कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा सकती है| बात कांग्रेस के पलायन की यहीं खत्म नहीं होती दो विधायकों के अलावा भी कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी को केन्द्रीय नेत्रृत्व की तरफ से अभी तक हरी झंडी नहीं मिल पाई है जिसके कारण अभी ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही है| बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पास आए दिन कांग्रेस के नेताओं के फोन आ रहे हैं कि हमे भी बीजेपी की सदस्यता दिला दीजिए और वो बड़े ही सहज भाव से कहते हैं कि पहले वो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर लें फिर उनके भाजपा में आने का रास्ता प्रशस्त करे देंगे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow