ब्राम्हण समाज कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात

उज्जैन दक्षिण के लोकप्रिय विधायक और मुख्यमंत्री मोहन यादव (mohan yadav) से भोपाल स्थित सीएम हाउस में ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश (brahmin samaj mp) का एक प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा। इस मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड मुख्यमंत्री का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस प्रतिनिधि मंडल की ओर से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड में और सामान्य कल्याण बोर्ड में एक-एक महिला प्रतिनिधि नियुक्त करने के लिए मांग मांग सीएम मोहन यादव से की है। समाज की ओर से उज्जैन में एक भब्य कार्यक्रम आयोजित कर सीएम का सम्मान करने की भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिसमें मंच से ही सीएम मोहन यादव से ब्रम्ह समाज के कल्याण की विभिन्न घोषणाएं भी करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि ब्राम्हण समाज की तरफ से समय-समय पर समाज कल्याण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। और उसी के तहत अब और कार्यक्रमों की रुप रेखा ब्राम्हण समाज तैयार करने जा रहा है। मनोज (अजय) रावत के नेत्रृत्व में ब्राम्हण समाज की भलाई के लिए कई तरह की योजनाएं और भी तैयार की जा रही हैं।

Dec 28, 2023 - 11:53
 0  266
ब्राम्हण समाज कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात
Mohan Yadav

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow