बीजेपी में मंथन शुरु,लोकसभा और विधानसभा विस्तारकों की बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक

भारतीय जनता पार्टी में चुनाव के बाद मंथन का दौर शुरु हो गया है| शनिवार को लोकसभा और विधानसभा के विस्तारकों की प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित कर उनसे चुनाव के बारे में विस्त्रित जानकारी ली गई| इस बैठक का नेतृत्व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा कर रहे थे| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में चुनाव के दौरान की गतिविधियों को समझने के लिए विस्तारकों से जानकारी ली गई है| बताया यह भी जा रहा है कि चुनाव के दौरान जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ भितरघात किया है उनके बारे में भी इस बैठक के दौरान फीडबैक लिया गया है| भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है लेकिन भाजपा पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सजा देने का काम भी करती है लिहाजा इस बैठक में सभी के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई है| बाताया जा रहा है कि मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी बड़ा ऐक्शन लेने वाली है जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई कर सकती है| बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विस्तारक जो अपना पूर्ण समय लगाकर चुनाव की तैयारी और प्रबंधन का काम संभालते हैं ऐसे कार्यकर्ता जो पर्दे के पीछे रह कर पार्टी के लिए काम करते हैं और पूरी मजबूती के साथ मेहनत करते हैं उनके साथ यह बैठक आयोजित की गई थी|
What's Your Reaction?






