तंजानिया के डेलीगेशन से मिले सीएम शिवराज और बीजेपी अध्यक्ष

देश की एकता और राजनीतिक दलों की विरासत को समझने के लिए विभिन्न देशों के डेलिगेशन देश के राज्यों का दौरा कर रहे है। उसी कड़ी में तंजानिया की सत्तारूढ़ चामा चा मापिंदुज़ी सीसीएम पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज भोपाल दौरे पर पहुंचा।

Jan 29, 2023 - 13:28
Jan 29, 2023 - 13:29
 0  40
तंजानिया के डेलीगेशन से मिले सीएम शिवराज और बीजेपी अध्यक्ष

भोपाल। देश की एकता और राजनीतिक दलों की विरासत को समझने के लिए विभिन्न देशों के डेलिगेशन देश के राज्यों का दौरा कर रहे है। उसी कड़ी में तंजानिया की सत्तारूढ़ चामा चा मापिंदुज़ी सीसीएम पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज भोपाल दौरे पर पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट कर अपने विचारों का आदान प्रदान किया।

इस भेंट के बाद प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण किया इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम ने इस मौके पर कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि तंजानिया की डेलिगेशन पार्टी सीसीएम के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज प्रदेश के प्रवास पर है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह प्रारंभ किया है कि विभिन्न देशों का डेलिगेशन देश में आए और प्रदेशों में जाएं सीएम ने कहा कि तंजानिया और भारत दोनों अच्छे राष्ट्र हैं दोनों के अच्छे संबंध हैं। यह राजनीतिक दल लाडली लक्ष्मी योजना से प्रभावित हैं और आज बेटियों से मुलाकात भी करेगा। सीसीएम पार्टी के वाइस चेयरमैन अब्दुल रहमान किनाना ने वीडियो कर्मियों से बातचीत में सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की खूब तारीफ की। 

उन्होंने कहा कि मप्र क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया को बढ़ावा दे रहा है  देश की सबसे क्लीन सिटी इंदौर मध्य प्रदेश में स्थित है। और इंदौर से भोपाल तक का जो राष्ट्रीय राजमार्ग है वह भी काफी अच्छा है किनाना ने इस दौरान प्रदेश की मसाला चाय की भी प्रशंसा की। गौरतलब है कि यह पहला अवसर है जब तंजानिया का प्रतिनिधिमण्डल मध्यप्रदेश दौरे पर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow