कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज, कहा- तू इधर-उधर की बात ना कर, काफिला किसने लूटा ये बता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर एक ओर सवाल दागते हुए कहा कि दूध उत्पादक को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस का कमलनाथ ने वादा किया था। क्या दूध उत्पादक को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया ?

भोपाल। मिशन 2023 की उल्टी गिनती शुरू होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पिछले 2 दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ पर लगातार सवाल दाग रहे हैं। इस बार मौका था दूध विक्रेता किसानों का। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और सवाल दागते हुए कहा कि दूध उत्पादक को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस का कमलनाथ ने वादा किया था। क्या दूध उत्पादक को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया ?
सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि पिछले सवाल से कमलनाथ बौखला गए। कमलनाथ जनता को भ्रमित करते हैं। झूठ बोलते हैं। इसलिए हम उनसे सवाल पूछते हैं। इस बीच सीएम शिवराज ने शायराना अंदाज में कहा कि तू इधर-उधर की बात मत कर काफिला किसने लूटा ये बता। कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि सभी फसल पर बोनस देंगे कमलनाथ सरकार ने किसानों को ढेला तक नहीं दिया। अब देखना यह दिलचश्प होगा कि सीएम शिवराज के सवालों पर कमलनाथ का क्या जवाब होता है।
What's Your Reaction?






