प्रदेश की मोहन सरकार को क्राइम कम करने की 'शिक्षा' देगी कांग्रेस पार्टी,कांग्रेस गठित करेगी टीम

सागर के बरोदिया नैनागिर,खुरई में पीड़ित परिवार को लेकर सियासत लगातार जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में तीन 'सी' हावी हैं। 'कर्ज,क्राइम और करप्शन' इन तीनों की गिरफ्त में प्रदेश की भाजपा सरकार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार क्राइम पर रोक लगाने में नाकाम हो रही है और सीएम कहते हैं कि कांग्रेस राजनीति कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस एक कमेटी का गठन करेगी तो पिछले तीन महीने का क्राइम की जांच करेगी। साथ ही जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ क्राइम की डिटेल ही हासिल नहीं करेगी बल्कि क्राइम को रोका किस प्रकार से जा सकता है उस पर कांग्रेस राज्य सरकार को सुझाव भी देगी। अगर सरकार चाहे तो कांग्रेस एक अच्छे विपक्ष की तरह सरकार को सही सुझाव भी दे सकती है जिससे क्राइम कम किया जा सकता है। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल एक स्वेतपत्र जारी कर प्रदेश के क्राइम की जानकारी सभी को देगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने सागर के पीड़ित परवार को लेकर राज्य सरकार से मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग करते हुए 50-50 लाख रुपये देने के लिए मांग उठाई है।
What's Your Reaction?






