कांग्रेस पार्टी ने भी राज्यसभा उम्मीदवार का किया ऐलान
कांग्रेस पार्टी ने राज्सभा उम्मीदवार का ऐलान करते हुए अशोक सिंह (ashok singh) के नाम पर मुहर लगा दी हो। अशोक सिंह यादव समाज से आते हैं। मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी नै मप्र में यादव को मुख्यमंत्री बनाया है तो उसका जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी यादव को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है यही कारण है कि कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने चारों उम्मीदवारों का सुबह ही ऐलान कर दिया था। गौरतलब है कि एमपी से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं जिसमें चार सीट भाजपा के खाते की हैं और एक सीट कांग्रेस की राजमणि पटेल से खाली हुई है।
What's Your Reaction?