मध्यप्रदेश में मौसम बदलते ही फिर बढ़ा कोरोना, तीन जिलों में सर्वाधिक केस

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम बदला और कोरोना के मामले में एकदम से इजाफा होने लगा। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में पिछले सप्ताह से धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना होली के बाद और गति पकड़ने लगा है। तीन शहरों में ही 29 पाजीटिव केस आ गए हैं। इंदौर में तेजी से इजाफा हो रहा है।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ते हुए नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 31 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 29 मरीज तीन शहरों में हैं। बाकी जिले फिलहाल कोरोना फ्री हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंदौर में सबसे ज्यादा 22 केस आ चुके हैं। भोपाल में 6 एक्टिव केस मौजूद है। मध्यप्रदेश में दो बड़े शहरों के बाद जबलपुर ऐसा शहर हैं जहां दो संक्रमित मरीज मिले हैं। उज्जैन में भी एक संक्रमित मिलने से प्रशासन टेंशन में आ गया है, क्योंकि इस शहर में महाकाल लोक बन जाने से देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं।
What's Your Reaction?






