चुनाव परिणाम तय करेगा एमपी कांग्रेस के नेताओं का भविष्य,कई नेताओं के फ्यूचर पर लटक सकती है तलवार

चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होने जा रही है उसके पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं| दरअसल इस चुनाव से ही कांग्रेस के कई नेताओं का भविष्य जुड़ा हुआ है| मतगणना के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,दिग्विजय सिंह,कांतीलाल भूरिया और अरुण यादव से लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं की भूमिका तय होगी| अभी तक दिग्विजय सिंह को छोड़कर किसी वरिष्ठ नेता की केन्द्रीय संगठन में कोई भूमिका नहीं है| कांग्रेस ने पीढ़ी परिवर्तन करते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल,ओमकार सिंह मरकाम और प्रवीण पाठक को केन्द्र स्तर पर जिम्मेदारी देकर आगे बढ़ाया है| वहीं प्रदेश में जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष और उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष के साथ हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बना कर आगे किया है| गौरतलब है कि मप्र में विस चुनाव कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में लड़े गए थे जिसमें अपेक्षित परिणाम नहीं आने से नाथ को हटा कर युवा नेता जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बना दिया गया था| लोकसभा चुनाव मे टिकट देने की बात रही हो या फिर चुनाव अभियान संचालन का जिम्मा पार्टी ने नए चेहरों को ही आगे बढ़ाया| अब चुनाव परिणाम आने के बाद फिर समीकरण बदलेंगे और वरिष्ठों की भूमिका भी तय होगी| माना जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में सफलता मिलती है तो इनका कद बढना तय है और केन्द्रीय संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी|
What's Your Reaction?






