मोदी 3.0 कैबिनेट का पहला फैसला,तीन लाख आवास बनाएगी सरकार,सभी मंत्रियों के साथ राउंड टेबल में बैठे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आराम करने पर विश्वास नहीं रखते और उसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब रविवार को मोदी कैबिनेट की शपथ होने के बाद सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई| हांलाकि इस बैठक को अनौपचारिक बताया जा रहा है| लेकिन इस पहली बैठक में गरीबों के लिए तीन लाख आवास बनाने का फैसला मोदी सरकार ने किया है। बैठक के दौरान पीएम मोदी सभी मंत्रियों से मुस्कुराते हुए बात करते नजर आए जिसके लिए वो कम जाने जाते हैं| माना यह भी जा रहा है कि इस बैठक के बहाने पीएम मोदी सभी मंत्रियों का मन टटोलना चाहते हैं कि कौन सा मंत्री कौन सा विभाग लेने का इच्छुक है| हांलाकि विभाग बंटवारे में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा किसी और की नहीं चलने वाली है लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में मिले झटके के कारण पीएम मोदी और अमित शाह फूंक-फूक कर कदम रखने के लिए मजबूर हैं क्योंकि इस बार भारतीय जनता पार्टी 272 के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है|
What's Your Reaction?






