पहले विंध्य की उपेक्षा और फिर विंध्य को मिला सम्मान,राजेन्द्र शुक्ला बने जनसंपर्क मंत्री
भारतीय जनता पार्टी के सत्ता और संगठन दोनों में विंध्य की लगातार उपेक्षा की गई। लेकिन विंध्य की जनता का मूंड भांपते हुए भाजपा ने आखिरकार विंध्य को प्रतिनिधित्व देने का फैसला करते हुए राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) को मंत्री बना दिया है और अब उन्हे जनसंपर्क विभाग (Public Relation) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। हांलाकि राजेन्द्र शुक्ला को यह जिम्मेदारी पहली बार नहीं मिली है इससे पहले राजेन्द्र शुक्ला को पहले भी जनसंपर्क विभाग का जिम्मा सौंपा गया था (Shivraj Cabinet)। चुनाव आचार संहिता लगने के लिए अब करीब 45 से 50 दिन बचे हैं ऐसी स्थिति में राजेन्द्र शुक्ला सहित दो और मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। अब राजेन्द्र शुक्ला के पास समय कम है लेकिन उम्मीदों का बांध उनके पास बहुत है। दरअसल भोपाल में विंध्य के पत्रकारों की एक बड़ी संख्या है लेकिन इस समय मीडिया में ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड का बोलबाला चल रहा है। किसी भी न्यूज चैनल में रीवा अथवा विंध्य के पत्रकारों को नहीं लिया जाता है। भाजपा के संगठन की ओर से भी विंध्य के पत्रकारों को लगातार उपेक्षित किया जाया है। और सरकार में भी विंध्य के पत्रकारों को हमेशा उपेक्षित किया जाता रहा है। बुधवार को मंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) से मिलने उनके निवास पहुंचे लेकिन वो ये पूछना भूल गए कि आपकी राजनीतिक पृष्ठभूमि विंध्य रहा है लेकिन विंध्य को आप इतना उपेक्षित क्यों करते हैं। दरअसल जब से वीडी शर्मा को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तभी से विंध्य के पत्रकारों और विंध्य में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का सिलसिला शुरु हुआ जो आजतक अनवरत जारी है। जबकि राजनीतिक लिहाज से बात की जाए तो विंध्य की 30 सीटों में भाजपा को 24 सीटें और कांग्रेस को मात्र 06 सीटें मिली थी उसके बाद भी विंध्य की उपेक्षा लगातार की गई। पहले विंध्य को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया और जब प्रतिनिधित्व मिला तो समय नहीं है कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि राजेन्द्र शुक्ला को मंत्री बना कर विंध्य के जख्म पर मरहम लगाने का प्रयास किया गया है। लेकिन विंध्य की जनता पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जागरुक मानी जाती है यही कारण है कि अब उसका अहसास भाजपा को हुआ जिसका नतीजा ये रहा कि भाजपा ने राजेन्द्र शुक्ला को मंत्री बनाया है।

What's Your Reaction?






