पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का जारी है जन संपर्क,जनता से मांग रहे फिर सेवा करने का आशीर्वाद
भोपाल में 108 के नाम से मशहूर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (pc sharma) का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट (dakshin paschim vidhan sabha ) से चुनाव मैदान में उतरे पीसी शर्मा घर-घर संपर्क कर लोगों से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। पीसी शर्मा का कहना है कि वो अपनी विधानसभा के लोगों को अपना परिवार मानते हैं यही कारण है कि उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा का कोई भी व्यक्ति कभी भी पीसी शर्मा से मुलाकात कर सकता है। पूर्व मंत्री शर्मा का कहना है कि उनके जीवन का लक्ष्य जनता की सेवा है और वो इसी लिए विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं जिससे वो जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर सकते हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां पर जनता उनका स्वागत करने के लिए आगे आती है। हर तरफ पीसी शर्मा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया जाता है। बच्चे हों या बड़े सभी लोगों को पूर्व मंत्री शर्मा खुद जानते हैं और जो भी काम लेकर आते है वो काम पहली प्राथमिकता के साथ पीसी शर्मा करने को तैयार रहते हैं। एक ऐसा वाक्या भी देखने को मिला जब पीसी शर्मा चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी दौरान उन्हे नाली जाम देखने को मिली तो उन्होने नगर निगम कर्मचारियों का इंतजार करने के बजाय खुद हाथ में फावड़ा उठाया और नाली साफ करने लगे।

What's Your Reaction?






