भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ
भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव (gopal bhargava) को प्रोटेम स्पीकर की शपथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई है। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (mohan yadav) ने और राज्यपाल ने गोपाल भार्गव को बधाई दी है। शपथ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला,जगदीश देवड़ा सहित अन्य विधायक भी मौजूद रहे। जानकारी के मुलाबिक 18 से 21 दिसंबर के बीच विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी आहुत किया जा रहा है जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और उसके बाद पूर्णकालिक अध्यक्ष के रुप में वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव विधानसभा अध्यक्ष के रुप में चार्ज संभालेंगे।

What's Your Reaction?






