चुनावी मिठाई में आएगी खटास,बैंड के शोर पर भी लगेगी लगाम

चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग गाइडलाइन तय कर दी है जिससे उम्मीदवारों की समस्याएं बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाल (lok sabha elections) में उम्मीदवारों द्वारा की जा रही फिजूल खर्ची पर भी रोक लगाने की योजना तैयार की है। जिसके तहत बैंड पार्टी से प्रचार-प्रसार किया तो सात हजार रुपये खर्च में जोड़ दिए जाएंगे। वहीं अगर प्रचार के दौरान स्पेशल अंजीर की मिठाई से मुंह मीठा कराया तो एक हजार रुपये जेब खर्च में अलग से जोड़ दिए जाएंगे। निर्वाचन शाखा द्वारा चाय,नास्ता,बैंड,सवारी,पटाखा,मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरें तय कर दी गई हैं। इन दरों को राजनीतिक दलों के समक्ष भी रखा गया है। जिला निर्वाचन शाखा द्वारा इन दरों की सूची तैयार कर ली गई है। जिसे आज निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अनुमति के बाद जारी कर दिया जाएगा। दो ढोल के प्रतिदिन 1500 रुपये चार्ज होंगे तो वहीं घोड़ा गाड़ी बुलाने पर 2100 रुपये तक चार्ज किए जाएंगे। इनके अलावा एक कट चाय पांच रुपये,पूड़ी,सब्जी और अचार के 50 रुपये जबकि मीठा लेने पर 16 रुपये अलग जोड़े जाएंगे।

Mar 20, 2024 - 12:48
 0  44
चुनावी मिठाई में आएगी खटास,बैंड के शोर पर भी लगेगी लगाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow