कृष 4 की तैयारी में ऋतिक रोशन,सभी बड़ी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ने की तैयारी
आज हम बात करने वाले हैं क्रिश 4 (krrish 4) की कहानी क्या है और क्रिश 4 में सिद्धार्थ आनंद को क्यों लिया गया है ऋतिक रोशन (hrithik roshan) स्टारर क्रिश 4 को लेकर नया अपडेट आया है राकेश रोशन ने 2016 में ही ये अनाउंस कर दी थी ये भी बताया गया था की पिक्चर 2018 में रिलीज होगी मगर इस प्लान के मुताबिक कुछ क्योंकि फ़िल्म की लिखाई चल रही है प्रोसेस बड़ा फैल गया था अब बताया जा रहा है कि फ़िल्म का बेसिक प्लॉट लॉक हो चुका है। करण मल्होत्रा इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे साथ ही क्रिश 4 फ़िल्म को राकेश रोशन की कंपनी के साथ सिद्धार्थ आनंद मिलकर प्रोड्यूस करेंगे लेकिन फिर भी क्रिश फ़ोर 2025 से पहले किसी हालत में रिलीज नही होने वाली है राकेश रोशन ने फ़िल्म की कहानी पूरी कर ली है अब वो राइटर्स की टीम के साथ स्क्रीन प्ले पर काम कर रहे हैं इस सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों को राकेश रोशन ने खुद डायरेक्ट किया था मगर इस बतौर प्रोड्यूसर जुडेंगे। राकेश रोशन और फ़िल्म से जुड़े लोगों को ये भरोसा है कि करण मल्होत्रा ही उनके विजन को अच्छे से बड़े पर्दे पर उतार सकेंगे इसीलिए उन्हें ये फ़िल्म डायरेक्ट करने के लिए चुना गया है वो जल्द ही राकेश और राइटिंग टीम से जुड़ेंगे करण इससे पहले ऋतिक के साथ अग्निपथ बना चुके हैं उनकी पिछली फ़िल्म शमशेरा थी जो कि फ्लॉप रही करण और ऋतिक रोशन कई बार साथ काम करने की कोशिश कर चुके हैं। इंपोर्टर्स ऑफ मिलुआ वाली फ़िल्म पर मगर दोनों में कोई प्रोजेक्ट वर्क आउट नहीं हो पाया अब सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन दोनों मिल करके आगे साथ काम कर रहे हैं जहाँ पर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन को लेकर बैंग बैंग और वॉर जैसी फ़िल्में बना चुके हैं फिलहाल दोनों फाइटर पर काम कर रहे हैं राकेश रोशन की फ़िल्म क्राफ्ट के साथ मिलकर क्रिश 4 को प्रोड्यूस करेंगे। 2024 की शुरुआत में इस फ़िल्म का प्री प्रोडक्शन काम शुरू होगा और 2024 में ही इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है ऋतिक इस साल नवंबर से वॉर 2 की शूटिंग शुरू करेंगे वॉर 2 के बाद क्रिश 4 की शूटिंग शुरू कर सकता है अगर सबकुछ इस प्लैन के मुताबिक रहा तब भी 2025 से पहले रिलीज नहीं हो सकती है इसके लिए आइडियाज़ को लेकर अभी बातें चल रही है वैसे तो फ़िल्म का प्लॉट तो छुपाकर रखा जा रहा है लेकिन फिल्म भी खबरें पता चल ही जाती है इस फिल्म में ऋतिक का किरदार जादू और अपने पिता को वापस लाने की कोशिश करता दिखेगा।
What's Your Reaction?