भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा,आस्ट्रेलिया पर बनाई अजेय बढ़त
भारत ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली (ind vs aus) भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी थी। टीम के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 154 रन ही बनाने दिये। रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिके स्टेडियम पर यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भी था। भारत सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाला देश बन गया है। टीम की यह 136वीं जीत थी। पाकिस्तान के नाम 135 जीत दर्ज हैं। भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी। वह पावरप्ले की आखिरी गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर रुतुराज गायकवाड़ सेट होने की कोशिश कर रहे थे। भारत के लिए उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने 8 जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रन बनाए। 13 रन के अंदर भारतीय टीम ने तीन विकेट खो दिए। भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ संभलकर खेल रहे थे लेकिन रिंकू सिंह ने दूसरे छोर से अटैक कर दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आ गई। 111 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद जितेश क्रीज पर उतरे। उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर अटैक शुरू कर दिया। रिंकू के साथ 5वें विकेट के लिए उन्होंने 56 रन जोड़े। भारतीय टीम ने आखिरी 7 रन बनाने में 5 विकेट खो दिए। ये सभी विकेट आखिरी दो ओवर में गिरे। इसी वजह से भारतीय टीम 174 रन ही बना सकी। रिंकू सिंह ने भारत के लिए 29 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर 35 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई। 3 ओवर में तीन का स्कोर 40 रन था। उन्होंने दीपक चाहर के एक ओवर में 22 रन कूटे। भारतीय टीम की स्पिनर रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने वापसी करवाई। बिश्नोई ने ओपनर जोश फिलिप को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने पावरप्ले में ही अक्षर पटेल को बॉलिंग दी। उन्होंने 16 गेंद पर 31 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। इसके बाद अक्षर ने आरोन हार्डी का भी शिकार किया। टिम डेविड 20 गेंद पर 19, बेन मैकडरमोट 22 गेंद पर 19 जबकि मैथ्यू शॉट 19 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय गेंदबाजों ने किसी को भी खुलकर नहीं खेलने दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड एक छोर से रन बना रहे थे। लेकिन इसके फायदा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी। वेड ने 23 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए।भारत के स्पिनर रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 8 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए। अक्षर को तीन जबकि बिश्नोई को एक विकेट मिला।
What's Your Reaction?