फाइनल से पहले कंट्रोवर्शी का दौर तेज,इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने खड़ा किया सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के सेमीफाइनल मैच में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। माइकल वॉन ने कहा है, सेमीफाइनल मैच हमेशा नई विकेट पर खेला जाता है। पर भारत और न्यूजीलैंड का मैच इस्तेमाल की गई विकेट पर ही करवा दिया गया (icc cricket world cup)। यह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। आपको बताते चलें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई। 70 रन से मैच हार गई। भारत की जीत के बाद माइकल वॉन का आरोप दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है, मानो होम ग्राउंड पर BCCI वर्ल्ड कप के दौरान नियम अपनी मनमर्जी से बदल रहा है। ICC ने माइकल वॉन के बयान पर कड़ा एतराज जताया है। ICC ने कहा है, जरूरी नहीं है कि वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हर बार नई विकेट पर ही खोला जाए। मैच हमेशा सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विकेट पर होना चाहिए। ICC के बयान से साफ हो गया, सेमीफाइनल मैच इस्तेमाल की गई विकेट पर करवाना कोई गलत बात नहीं है। अभी तो भारत वर्ल्ड कप भी नहीं जीता, इसके पहले ही पश्चिम के देशों में खलबली मच गई है। माइकल वॉन का यह बयान भारत की सेमीफाइनल वाली जीत को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास नजर आता है। हालांकि ICC ने उनकी घटिया सोच की हवा निकाल दी। भारत की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जीत पर सवाल उठाने वाले माइकल वॉन को करारा जवाब दीजिए।

Nov 19, 2023 - 09:31
 0  145
फाइनल से पहले कंट्रोवर्शी का दौर तेज,इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने खड़ा किया सवाल
cricket world cup

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow