भाई अनंत अंबानी की शादी में ग्लैमरस लुक में दिखीं ईशा अंबानी
घर पर शादी हो और उसमें सजना सवरना न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। दरअसल देश के सबसे धनी और बिजनेश टाइकून मुकेश अंबानी (anil ambani) के बेटे अनंत अंबानी (anant ambani) की शादी का माहौर था। जिसमें देश ही नहीं विदेशों के सेलिब्रिटीज भी आए हुए थे। तीन दिनों तक चले इस शादी समारोह में बॉलीवुड की हस्तियां हों या फिर क्रिकेट के सितारे सभी इनवाइट थे। देश की हाई प्रोफाइल शादी में पहुंचने के लिए सभी सेलिब्रिटीज ने अपने डिजाइनयों से स्पेशल कपड़े भी डिजाइन करवाए थे। ऐसे में अनिल अंबानी की बेटी ईशा अंबानी कहां पीछे रहने वाली थीं। अपनी मां की तरह दिखने वाली ईशा अंबानी ने भी खूबसूरत डिजानिंग कपड़े बनवाए। इतना भी नहीं ईशा अंबानी के ड्रेसिंग लुक के सामने बॉलीवुड की अमिनेत्रियां भी पानी भरती नजर आ रही थी। ईशा अंबानी के ग्लैमरस लुक को देख पार्टी में मौजूद लोगों ने दांतो तले अंगुलियां दबा ली। ईशा अंबानी ने एक के बाद एक ग्लैमरस पोज दिए और अब वो लुक जमकर वायरल भी हो रहा है।

What's Your Reaction?






