जीतू पटवारी राहुल गांधी के पक्के चेले हैं,उन्हें हिंदी नहीं आती,इन्हें गिनती नही आती...

कांग्रेस में लगातार भगदड़ मची है रोजाना सैकड़ों और हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं। इतना सबकुछ होने के बाद भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari) ने मीडिया से कहा कि सिर्फ 336 लोगों ने अब तक भाजपा की सदस्यता ली है। जीतू पटवारी के बयान के बाद बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी नींद से जागें और सही आंकड़े को स्वीकार करें। पूर्व गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि छह अप्रैल को एक ही दिन में 47179 बूथ पर 282282 सदस्य बीजेपी के बने हैं। जितने जीतू पटवारी बता रहे हैं, उतने तो तीन दिन पहले दीपक सेक्सना कार्यकर्ता के साथ आए थे। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि जितनी संख्या जीतू पटवारी ने बताई उतने तो पूर्व जनप्रतिनिधि ही आ चुके हैं। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की चुटकी लेते हुए कहा कि जीतू पटवारी राहुल गांधी के पक्के चेले हैं। उन्हें हिंदी नही आती...इन्हें गिनती नही आती। हमारे दिल में और पार्टी में पर्याप्त जगह है और 'ज्वाइनिंग का अभियान आगे भी जारी रहेगा'

Apr 8, 2024 - 17:16
 0  91
जीतू पटवारी राहुल गांधी के पक्के चेले हैं,उन्हें हिंदी नहीं आती,इन्हें गिनती नही आती...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow