ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान,अपने अंत की ओर बढ़ रही कांग्रेस पार्टी

May 4, 2024 - 11:03
 0  53
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान,अपने अंत की ओर बढ़ रही कांग्रेस पार्टी
Jyotiraditya Scindia

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के खिलाफ काफी हमलावर हो रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी नपर निशाना साधते हुए कहा कि वो  वायनाड के अलावा रायबरेली से चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं, भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी फिर से चुनाव हारने की वजह से अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपने अंत की ओर बढ़ रही है और दीमक की तरह खुद को समाप्त कर रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा,"कांग्रेस वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और कोई भी उसके साथ नहीं रहना चाहता। कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। जब सिंधिया से पूछा गया कि कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सत्ता में वापस लौटी तो संविधान में बदलाव करेगी। इस मुद्दे पर सिंधिया ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली पार्टी अब संविधान का पाठ पढ़ा रही है' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा, मानव संसाधन के मामले में दिवालिया हो गई है। और कोई भी कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहता और पार्टी में किसी के लिए कोई मान-सम्मान नहीं है। गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और इस वक्त वो कांग्रेस पर करारा प्रहार कर एमपी कांग्रेस के नेताओं सहित केन्द्रीय नेताओं पर भी वो जमकर निशाना साध रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow