कमलनाथ के सबसे करीबी ब्यक्ति ने छोड़ा हाथ,हजारों कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

मिशन 2024 फतह करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी में लगातार ज्वाइनिंग अभियान जारी है। सोमवार को हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन सभी में जो सबसे अहम बात रही कि कमलनाथ (kamal nath) के सबसे करीबी माने जा रहे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सय्यद जाफर (syed zafar) ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनके अलावा पथरिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश श्रीधर, कांग्रेस महामंत्री डॉ. मनीषा दुबे, रतलाम जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल, बसपा के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव डॉ. रामसखा वर्मा, पूर्व प्रचारक अभयराज सिंह, रतलाम के मध्यप्रदेश आई.टी.सेल महामंत्री अंकित पोरवाल, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री विरेन्द्र नायमा, आलोट विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश डागी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश मैनूखेड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गालाल अटोलिया, एनएसयूआई के जिला प्रभारी गोपाल सिसोदिया सहित 64 से अधिक जनपद सदस्य, सरपंच, पूर्व सरपंच, कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं छिदंवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे।

Mar 18, 2024 - 15:56
 0  157
कमलनाथ के सबसे करीबी ब्यक्ति ने छोड़ा हाथ,हजारों कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow