करारी हार के बाद कमल नाथ का होगा अध्यक्ष पद से इस्तीफा,पार्टी में उठने लगे बगावती सुर

मप्र में चुनाव के नतीजे आने के बाद करारी हार झेल रही कांग्रेस पार्टी में बदलाव की हवा चलने लगी है (madhya pradesh election result)। पार्टी के पदाधिकारी अब पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की बात करने लगे हैं। पार्टी के ज्यादातर नेताओं और कार्यकर्ताओं का यही मानना है कि जिस नेता के बल पर वो चुनाव लड़ रहे थे उस नेता के नेतृत्व में पार्टी की इतनी करारी हार के बाद भी वो कैसे अध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं। कुछ कार्यकर्ताओं का यह भी मानना है कि नैतिकता के आधार पर कमलनाथ (kamal nath) को मतगणना समाप्त होते ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था। फिलहाल कमलनाथ दिल्ली में हैं और माना जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी करने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कमलनाथ के बाद पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस विषय पर भी अभी से मंथन होना शुरु हो गया है। माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी किसी आदिवासी नेता को भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है। कुछ नेताओं ने तो दिल्ली दरवार में अभी से हाजिरी लगाना भी शुरु कर दिया है। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार (umang singhar) को भी अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा है। उसके पहले कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी मंथन हो रहा की पार्टी की तरफ से सदन में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। नेता प्रतिपक्ष पद की दौड़ में कई नेता शामिल हो चुके हैं जिसमें सबसे पहला नाम पूर्व मंत्री अजय सिंह (ajay singh),जयवर्धन सिंह (jaivardhan singh) और फिर उमंग सिंघार का आ रहा है।

Dec 7, 2023 - 11:33
 0  45
करारी हार के बाद कमल नाथ का होगा अध्यक्ष पद से इस्तीफा,पार्टी में उठने लगे बगावती सुर
Kamal Nath

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow