मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला- प्रदेश में बंद होंगी शराब की दुकानें और अहाते
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को बयान देते हुए कहा है कि प्रदेश में सभी शराब के अहाते बंद किए जाएंगे। बीयर बार पर मंदिरा पान की सुविधा भी बंद होगी।
भोपाल। कैबिनेट बैठक में नई शराब नीति को लेकर चर्चा हुई है। जिसमें सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मामले की जखनकारी देते हुए गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शराब को हतोत्साहित करने की दिशा में मुख्यमंत्री जी लगातार आगे बढ़ रहै हैं। सभी अहाते बंद किए जा रहे हैं सभी सोप बार बंद कीए जा रहे हैं। अब मदिरा दुकानों में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान कड़े किए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने यह भी बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास अब शराब नहीं रहेंगी की दुकान , 50 मीटर के दायरे को बढ़ाया जा रहा है। आरबीसी 6-4 के दायरे को बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा गृह मंत्री ने बताया कि सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 1589 पदों की स्वीकृति दी गई है पदों की पूर्ति चरणबद्ध तरीके से होगी। विभिन्न स्थानों पर लोक परिसंपत्तियों के विक्रय की अनुमति मिलेगी।
What's Your Reaction?






