एमपी विधानसभा में बजा सनातन का डंका,12 विधायकों ने ली संस्कृत में शपथ
मप्र की 16 वीं विधानसभा (madhya pradesh vidhansabha) में भारतीय जनता प्रचंड बहुमत के साथ आई है। और जिस प्रकार से भाजपा के नेता सनातन की बात करते हैं उसकी छवि भी देखने को मिली है। पहले दिन 207 विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली। जिसमें अहम बात यह रही कि उसमें भाजपा के 12 विधायकों ने देव लिपि संस्कृति में शपथ ली जिसके लिए वो सदन में चर्चा का विषय बने रहे। इन सब में भाजपा के युवा विधायक अभिलाश पांडे कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई पड़े। अभिलाश पांडे (abhilash pandey) शुद्ध भारतीय परिधान धोती और कुर्ता पहन कर विधानसभा में दाखिल हुए। अभिलाश पांडे जब विधानसभा में प्रवेश कर रहे थे तब उनके हाथ में भगवान श्रीराम का मंदिर था। गौरतलब है कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर (ayodhya ram mandir) में स्थापित हो रहे हैं जिसके लिए देश भर के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। वही झलक अभिलाश पांडे ने दिखाने की कोशिश की।

What's Your Reaction?






