शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मानपुर में अनेक रोजागारोनोन्मुखी प्रशिक्षण शुरू

May 15, 2024 - 10:47
May 15, 2024 - 10:48
 0  38
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मानपुर में अनेक रोजागारोनोन्मुखी प्रशिक्षण शुरू
ITI Training

इंदौर जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) मानपुर में विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षणों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्था द्वारा वि‌द्युतकार (ELECTRICIAN), फिटर, डीजल मैकेनिक, कोपा, वेल्डर एवं इंडस्ट्रियल पेंटर के लिए प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे हैं। इन सभी प्रशिक्षणों में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 01 अगस्त 2024 को 14 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। किसी भी प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिये। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 मई 2024 है। पंजीयन हेतु इच्छुक व्यक्त्ति समीप के एमपी ऑनलाइन, कियोस्क सेंटर या स्वयं भी www.dsd.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।किसी भी जानकारी के लिए विजय नारायण बोरले (9407295209), रविन्द्र कुमार धारने (7999030314) पर संपर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow