मेदांता हास्पिटल को फायदा पहुंचाने के लिए लगा मेडिकल कैंप,526 मरीजों को लिखी गई A2Z दवाइयां,विधायक जी ने लगवाया कैंप

Jun 2, 2024 - 12:44
 0  95
मेदांता हास्पिटल को फायदा पहुंचाने के लिए लगा मेडिकल कैंप,526 मरीजों को लिखी गई A2Z दवाइयां,विधायक जी ने लगवाया कैंप
Medical camp

भोपाल के गुजराती भवन में शनिवार को एक विधायक जी के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया| निशुल्क मेडिकल कैंप देख कर बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे लेकिन वहां पर जो भी मरीज पहुंच रहा था तो उन्हे दवाई के रुप में A2Z की टैबलेट दी जा रही थी और अन्य बीमारियों का इलाज करने के लिए मेदांता अस्पताल के लिए कहा जा रहा था| कुछ मरीजों ने दवी जुवान में कहा कि अगर उन्हे मेदांता अस्पताल में ही इलाज करवाना होता तो वो यहां क्यों आते लेकिन डॉ. उनका इलाज करने के बजाय कहते हैं कि मेदांता अस्पताल आइए वहां पर ठीक से इलाज किया जाएगा| गौरतलब है कि साल 2023 में ही नए नवेले विधायक बने हैं जो बीजेपी संगठन के महत्वपूर्ण पद पर भी आसीन हैं| उन्होने जिस प्रकार से कैंप लगवाया वो अब सवालों के घेरे में आ गया है| कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि विधायक जी की मेदांता अस्पताल वालों से मिली भगत हो सकती है| क्योंकि कैंप में आए चिकित्सक किसी भी मरीज को ऐसा कैसे बोल सकते हैं कि आप मेदांता हास्पिटल आइए वहां पर आपका ठीक से इलाज किया जाएगा| सवाल इस बात के भी उठ रहे हैं कि कैंप में 526 मरीजे पहुंचे और सभी मरीजों को एक ही दवाई लिखी गई क्या सभी मरीज एक ही बीमारी से ग्रसित थे| और सबसे बड़ी बात यह भी है कि क्या मेडिकल कैंप में आए चिकित्सकों को यह बताना जरुरी था कि आप मेदांता अस्पताल आइए आपका वहां पर ठीक से इलाज हो जाएगा| जब मेदांता अस्पताल में ही इलाज करना है तो फिर इस कैंप का मतलब ही क्या था|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow