रोजगार के अवसर तलासेगी प्रदेश की मोहन सरकार,क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर समिट की जाएगी आयोजित

May 29, 2024 - 09:05
 0  110
रोजगार के अवसर तलासेगी प्रदेश की मोहन सरकार,क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर समिट की जाएगी आयोजित
CM Meting

प्रदेश में मोहन राज है और उसमें कुछ अलग होना चाहिए लिहाजा सीएम मोहन यादव प्रदेश के युवाओं में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उन्हे ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ना चाहते हैं| मंगलवार को मंत्रालय में संभाग स्तरीय बैठकों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक चार माह में क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर समिट आयोजित की जानी चाहिए जिससे स्थानीय निवेशकों को मौका मिले और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके| सीएम यादव ने उज्जैन में हुई समिट के बाद जबलपुर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट की भी जानकारी ली है| मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव युवाओं का न सिर्फ रोजगार बल्कि जो युवा खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहता है उसके लिए भी ध्यान दे रहे हैं इसी लिए सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक जिले में छोटा स्टेडियम तैयार किया जाना चाहिए जिससे युवाओं खेल के मैदान की समस्या न हो| बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि नए रेल रुट और एक्सप्रेस-वे के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं| अवैध तरीके से रेत उत्खनन पर भी सीएम मोहन यादव ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं| मुख्यमंत्री ने कहा कि नियम अनुसार रेत उत्खनन होना चाहिए और अवैध उत्खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए|उज्जैन और इंदौर के बीच विकसित होने वाले लॉजिस्टिक हब तथा वंडर एंटरटेनमेंट पार्क के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और उसमें भी काम तेजी से करने के लिए सीएम यादव ने निर्देशित किया है|   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow