मोहन यादव के मंत्रियों को मिले विभाग,विभागों को लेकर मंत्रियों में असंतोष
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (mohan yadav cabinet) में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पांच दिन बाद शनिवार को विभागों का बंटवारा हुआ। मुख्यमंत्री यादव ने अपने पास गृह, जेल, सामान्य प्रशासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय विभाग को रखा है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा की, जबकि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई। हाल ही में मुख्यमंत्री यादव ने नई दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं के साथ मुलाकात की। गुरुवार देर रात मोहन यादव राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे और शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी। इस बंटवारे से मंत्रिमंडल में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। Mukhbirmp.com ने कुछ मंत्रियों से संपर्क किया तो वो सीधे कहने में हिचकिचा रहे थे लेकिन उनका एक ही कहना था कि अपेक्षा के अनुरुप विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। खास कर जिस प्रकार से करीब आधा दर्दन विभाग मुख्यमंत्री ने खुद अपने पास रखा है उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कई ऐसे विभाग हैं जैसे गृह विभाग हर नेता लेना चाहता है। इससे पहले यह विभाग डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पास था अब इस विभाग को मुख्यमंत्री खुद संचालित करेंगे। हांलाकि यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद इन विभागों का बंटवारा किया जाएगा।

What's Your Reaction?






