भाजपा विधायक दल का बड़ा फैसला मोहन यादव होंगे एमपी के अगले सीएम
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है। भाजपा की बैठक में इस बार सीएम पद पर मोहन यादव (mohan yadav) को चुना गया है। मोहन यादव के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे जिसमें राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा का नाम सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर अब विधानसभा अध्यक्ष में स्पीकर की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। यह बात पहले से ही तय थी कि अगला सीएम भी ओबीसी से ही होगा। मोहन यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि से आते हैं। इससे पहले मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री की बागडोर संभाल रहे थे ।

What's Your Reaction?






