मोहन मंत्रिमंडल की हुई शपथ,विंध्य के साथ धोखा,प्रमिमा बागरी बनीं राज्य मंत्री
मोहन मंत्रिमंडल (mp cabinet) की शपथ राज भवन में संपन्न हुई। इस मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। सबसे खास बात यह है कि इस मंत्रिमंडल में दो ऐसे विधायकों को मंत्री बनाया गया है जो पहली बार चुन करके आए हैं। पहली बार जीत करने वाले मंत्रियों में प्रतिमा बागड़ी (pratima bagri) और नरेंद्र शिवाजी पटेल (narendra shivaji patel) शामिल हैं। लेकिन यहां पर भाजपा सरकार की ओर से एक बार फिर विंद को कहीं ना कहीं ठेंगा दिखाने का काम किया गया है। जी विंध्या ने भारतीय जनता पार्टी को 30 में 25 विधायक दिए हैं उसे बिंदु को मंत्र दो मंत्री दिए गए हैं। कौन मंत्रियों में एक उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (rajendra shukla) तो दूसरी प्रतिमा बागड़ी राज्य मंत्री के रूप में शामिल हैं। मोहन मंत्रिमंडल में मालवा को काफी महत्व दिया गया है।

What's Your Reaction?






