भैंस चराने को मजबूर एमपी पुलिस, रोज पांच हजार रुपये से ज्यादा का आ रहा खर्चा

खंडवा से एक दिलचश्प खबर है जहां पुलिस (mp police)मुजरिमों की धरपकड़ छोड़ इन दिनों भैंस चराने में ब्यस्त है। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार खंडवा से लगे जावर थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले चेकिंग के दौरान 17 भैंसे पकड़ी जो बिना परमिट के ट्रांसपोर्ट की जा रही थी। मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो स्थानीय पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से ट्रांसपोर्ट की जा रही भैंसों को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, एक भैंस की कीमत 8 लाख़ से ज्यादा की बताई जा रही है। आमतौर पर जब कभी गाय पकड़ाती है तो,उन्हें गौशाला भिजवा दिया जाता है पर महंगी भैंस होने के कारण पुलिस सभी भैंसों को थाने ले आई। अब उन भैसों की जब्ती पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है। कोर्ट के आदेश के इंतज़ार में पुलिसकर्मी भैंसो चारा खिलाने, पानी पिलाने से लेकर गोबर सफाई तक कर रही है। भैंसों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। जावर थाना प्रभारी जेपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज़ लगभग ₹5000 रुपये उन भैंसों की खिलाई पिलाई का खर्चा आ रहा है जो वह अपने जेब से वहन कर रहे हैं।

Feb 3, 2024 - 16:22
 0  275
भैंस चराने को मजबूर एमपी पुलिस, रोज पांच हजार रुपये से ज्यादा का आ रहा खर्चा
Mp Police

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow