एमपी के बड़े शहरों में नाइट कल्चर को मिली मंजूरी,अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे मॉल,रेस्ट्रोरेंट और मार्केट

प्रदेश की मोहन सरकार ने अर्थब्यवस्था मजबूत करने के लिए नाइट कल्चर को मंजूरी दे दी है। अब अगले हफ्ते से 24 घंटे मॉल,मार्केट और रेस्ट्रोरेंट खुले रहेंगे। Mukhbirmp.com ने इस खबर को एक महीने पहले प्रकाशित किया था और अब इस खबर पर मुहर लग गई है। यह ब्यवस्था भोपाल समेत एमपी के सभी बड़े शहरों में लागू की जाएगी। एमपी सरकार ने श्रम विभाग के बड़े फैसले को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट और बिजनेस सेंटर खुलेंगे 24 घंटे खुले रहने की अनुमति रहेगी। अगले कुछ दिनों में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा। इससे पहले यह ब्यवस्था महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश और तेलंगाना में लागू थी। मंत्रालय में मौजूद Mukhbir ने बताया कि ब्यस्तता भरे माहौल में बड़े शहरों में लोग रात के वक्त खरीदी करने के लिए फैमिली के साथ निकलना पसंद करते हैं। इस योजना से जहां आम नागरिकों को राहत मिलेगी वहीं प्रदेश सरकार की अर्थब्यवस्था में भी सुधार आएगा इसलिए इस ब्यवस्था को एमपी में भी लागू किया जा रहा है। योजना को देखते हुए सरकार की मंशा तो ठीक लग रही है लेकिन लोगों का मानना है कि इस ब्यवस्था के लागू होने से सुरक्षा की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाएंगी। पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करनी पड़ेगी। सुरक्षा में जरा सी चूक इस पूरी ब्यवस्था पर पानी फेर सकती है।
What's Your Reaction?






