अब गांव की ओर रुख करेंगे सीएम मोहन यादव,अचानक किसी भी गांव का दौरा कर करेंगे सीधा संवाद,जनता की सुनेंगे पुकार

Jun 1, 2024 - 08:27
 0  102
अब गांव की ओर रुख करेंगे सीएम मोहन यादव,अचानक किसी भी गांव का दौरा कर करेंगे सीधा संवाद,जनता की सुनेंगे पुकार

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अब बदला हुआ रुप देखने को मिलेगा| दरअसल सीएम मोहन यादव चार जून के बाद औचक निरीक्षण पर निकलेंगे| मुख्यमंत्री का यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं होगा,वो अपने विमान अथवा हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे और किसी भी जिले के गांव या कस्बे में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे| अगर कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध मौके पर ही कार्रवाई होगी| इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रत्येक तहसील में हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए हैं| हेलीपैड बनाने के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है| प्रत्येक तहसील में तीन-तीन हेलीपैड बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं| बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव क्षेत्र के दौरे पर जाकर जनता से सीधा संवाद करेंगे वहां की मूलभूत समस्याओं को भी देखेंगे और आन द स्पाट समस्या का निराकरण करेंगे| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार मालवा निमाड़ से इस अभियान की शुरुआत हो सकती है| इसके बाद सीएम यादव पिछड़े क्षेत्रों का दौरा करना शुरु करेंगे| इस दौरान मुख्यमंत्री किसी एक गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे और जनता की चौपाल लगाकर वहां की समस्या सुनेंगे| 

मंत्रियों को भी गांव में रात्रि विश्राम के मिले निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने मंत्रिमंडल को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वो अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वहां जनता से मिलें और उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनें| मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वो सप्ताह में एक गांव को चिन्हित कर वहां रात्रि विश्राम करें| इससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा| दौरे के दौरान वहां के स्थानीय प्रतिनिधियों को भी साथ में रखने के निर्देश दिए गए हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow