अब काम पर लौटी सरकार,15 दिन के अंदर बजट की रुपरेखा होगी तैयार,आज से होंगी बैठकें

प्रदेश की मोहन सरकार अब काम पर लौटने लगी है और उसकी बानगी आज से देखने को मिलेगी जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे| इस बैठक के साथ ही बजट की तैयारियों को भी अमली जामा पहनाया जाएगा| बताया जा रहा है कि मोहन सरकार का पूर्ण बजट जुलाई में होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा| इसकी तैयारी वित्त विभाग ने शुरु कर दी है| 15 दिन में वर्ष 2024-25 के बजट की रुपरेखा तैयार की जाएगी| इसके लिए उप सचिव स्तरीय बैठकों का सिलसिला आज से प्रारंभ होगा| इन बैठकों में विभागीय प्रस्तावों पर विचार करके इन्हे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए प्रस्तुत किया जाएगा| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार इस बार का बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये का हो सकता है| गौरतलब है कि राज्य सरकार एक लाख 48 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान प्रस्तुत कर चुकी है| इसमें जुलाई 2024 तक के लिए विभागों को राशि दी गई है| लेखानुदान में नई योजनाएं शामिल नहीं की गई थी| अब पूर्ण बजट में नई योजनाओं के साथ-साथ उन योजनाओं को केन्द्रीय योजनाओं में समाहित करने पर विचार होगा, जिनकी प्रकृति एक जैसी है| कुछ ऐसी योजनाएं हैं भी चिन्हित की जाएंगी जिनके लक्ष्य पूर्ण हो चुके हैं और बजट में शामिल हैं| सरकार की प्रातमिकता में रोजगार,औद्योगिक,अधोसंरचना विकास और हितग्राहीमूलक योजनाएं रहेंगी| लाड़ली बहना,किसानों को गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस,सिंहस्थ की तैयारी आदि के लिए संबंधित विभागों के लिए प्राविधान होंगे|
What's Your Reaction?






