नहीं होगी पुरानी पेंशन बहाली,वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान

भोपाल : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलन रत हैं । कुछ कर्मचारी रिटायर होने की स्थिति में हैं और उन्हे इसी बात की चिंता सता रही है कि रिटायर होने के बाद उनके घर का गुजारा कैसे चलेगा। यही कारण है कि प्रदेश भर के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि सरकार इन कर्मचारियों के बारे में नहीं जानती सरकार के नुमाइंदे इन कर्मचारियों के बीच जाते हैं उनका मांग पत्र भी लेते हैं और फिर उसे कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं। कर्मचारियों की उम्मीदों को उस वक्त बड़ा आघात लगा जब विधानसभा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। विस के अंदर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच काफी देर तक हंगामा हुआ। अंत में जब सज्जन सिंह वर्मा ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से दो टूक शब्दों में पूछा कि आप हां य न में जवाब दीजिए कि पुरानी पेंशन बहाली होगी य नहीं। सज्जन सिंह वर्मा के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार के पास पुरानी पेंशन बहाली का कोई प्रस्ताव नहीं है। फिर क्या था। जगदीश देवड़ा का बयान सुनते ही कांग्रेस नेताओं ने सदन से वाकआउट कर दिया। विधानसभा में ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने फिर ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी। यानि मतलब साफ है कि फिलहाल भाजपा की सरकार में पुरानी पेंशन बहाली का कोई प्रस्ताव नहीं है। और किसी भी तरह से पुरानी पेंशन बहाल होने की कोई उम्मीद नहीं है।
What's Your Reaction?






