एक-एक कार्यकर्ता करवाएगा 10-10 मतदाताओं से वोट,वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर भाजपा का जोर,निर्वाचन आयोग भी करेगा प्रयास

पहले के दो चरणों मं हुए मतदान में वोटिंग प्रतिशत काफी कम था हालाकि यह आंकड़ा दूसरे चरण में बदला लेकिन अब आखिरी चरण में होने वाली आठ लोकसभा सीटों के मतदान में भाजपा और कांग्रेस किसी प्रकार की कमी नहीं करना चाहते और इसी लिए वो वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर लगातार जोर दे रहे हैं| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक कार्यकर्ता को दस-दस वोट डलवाने का टारगेट दिया है| यह कार्यकर्ता मतदान के दिन 13 मई को मतदाताओं को फोन करेंगे और मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करेंगे| वहीं,पन्ना और अर्ध पन्ना प्रभारी भी मतदाताओं के संपर्क में रहेंगे| वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने बूथ, सेक्टर और मंडलम कमेटी के साथ बीएलए को बूथ पर फोकस करने को कहा है| चुनाव आयोग मतदान से पहले घर-घर दस्तक देगा तो मतदान के दिन रोको-टोको अभियान चला कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा| शहरी क्षेत्र में निकाय के वाहन से मतदाताओं से मतदान का आह्वान किया जाएगा| गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर 77.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था| जिसके कारण राज्य का औसत मतदान 71.15 प्रतिशत के रिकार्ड पर पहुंचा था| अब तक हुए तीन चरणों के मतदान में 64.66 प्रतिशत रहा है|
भाजपा ने 12 बजे तक 50 फीसदी मतदान कराने का रखा लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी ने 12 बजे तक 50 फीसदी मतदान कराने का लक्ष्य रखा है| सुबह के समय गर्मी का असर ज्यादा नहीं होता है,इस समय को मतदाताओं के अनुकूल मानते हुए बूथ स्तर पर रणनीति बनाई गई है कि वो अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को घर से निकाल कर मतदान केन्द्र तक वोट डालने के लिए प्रेरित करें| इस लिए दो पहिया वाहन चालकों के लिए भी बीजेपी ने अलग से जिम्मेदारी तय की है|
What's Your Reaction?






