चयनित पटवारियों को 6 महीने बीतने के बाद भी नहीं मिला न्याय,ज्वाइनिंग का कर रहे इंतजार
मध्य प्रदेश के चयनित पटवारियों (patwari exam) की आज तक ज्वाइनिंग नहीं हुई। दरअसल मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम (patwari) ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के अंतर्गत कराया गया था, जिसमें विभाग द्वारा लगभग 7000 पद निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल 30 जून 2023 को कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी किया गया था। जिसके बाद पटवारियों की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन तकरीबन 6 महीने बीत चुके हैं पर राज्य सरकार की तरफ से जॉइनिंग से संबंधित कोई अपडेट नहीं मिला। दरअसल इस भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगे थे, जिसके बाद पूर्व सीएम शिवराज ने जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हुए लगभग 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य सरकार की तरफ से अभ्यर्थियों की जॉइनिंग की कोई तारीख नहीं तय नहीं हो पाई। यही कारण है कि कई अभ्यर्थी बहुत चिंतित हैं, उनके मन में यह सवाल तेजी से घर बना रहा है कि यदि पूरी भर्ती परीक्षा रद्द की जाती है तो उनकी इतनी मेहनत का क्या होगा। अभ्यर्थियों को इंतजार है कि सरकार जल्द ही जांच रिपोर्ट जारी करें। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की जॉइनिंग को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि यह भर्ती जभी होगी जब राज्य सरकार की तरफ से जांच रिपोर्ट जारी की जाएगी। जाँच रिपोर्ट इसलिए तैयार की जा रही है क्योंकि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद इस पर धांधली के आरोप लगे थे, क्योंकि इस भर्ती परीक्षा में एक ही केंद्र के 7 अभ्यर्थियों ने टॉप किया था। इस मामले के बाद इस भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाए जाने पर पूर्व शिवराज सरकार ने जांच रिपोर्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। तकरीबन 6 महीने के अंतराल के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट फरवरी एवं मार्च माह तक जारी की जाएगी।
What's Your Reaction?