नियुक्ति की मांग के लिए चयनित पटवारियों का शांतिपूर्ण अनिश्चित कालीन धरना
पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग दोबारा से उठाई है (patwari exam)। अभ्यर्थी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करीब तीन हजार की संख्या में भोपाल पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित 8,600 पटवारियों की नियुक्ति भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद रोक दी गई थी। इन अभ्यार्थियों का कहना है कि उन्होने सालों तक मेहनत कर पढ़ाई की और उसके बल पर वो पास हुए हैं। जब नियुक्ति की बात आई तो भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी गई। सभी अभ्यार्थियों ने अपनी नियुक्ति को लेकर सरकार और संगठन के बार-बार दरवाजे खटखटाए लेकिन किसी भी नेता का दिल नहीं पसीजा। सीएम हाउस (Shivraj Singh Chouhan) भी सभी अभ्यार्थी पहुंचे सीएम से मिलने का प्रयास किया लेकिन उनकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई। अगले महीने चुनाव आचार संहिता लगने वाली है अब इन चयनित पटवारियों को डर सता रहा है कि सितंबर के महीने में उन्हे नियुक्ति पत्र नहीं सौंपे गए तो उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। धैर्य खो रहे इन चयनित पटवारियों ने एकबार फिर राजधानी कि ओर रुख किया है। प्रदेश भर से आए अभ्यार्थियों ने शाहजहानी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन प्रदर्श शुरु कर दिया है। प्रदर्शन के लिए इन अभ्यार्थियों ने प्रशासन से अनुमति भी मांगी थी लेकिन उन्हे अनुमति नहीं दी गई। लेकिन भोपाल में बड़ी संख्या में अभ्यार्थी पहुंच गए तो इन्होने प्रदर्शन शुरु कर दिया है और मुख्यमंत्री से उनकी एक ही मांग है कि उन्हे नियुक्त पत्र दिया जाए।

What's Your Reaction?






