नीम के पेड़ पर रसीले आम लगे देख लोग हो रहे हैरान,मंत्री प्रहलाद पटेल ने जयाता आश्चर्य,शेयर की फोटो

करेला ऊपर से नीम चढ़ा यह कहावत भारत में सदियों से कही जा रही है| लेकिन नीम के पेड़ पर रसीले आम लगने की कहावत भी अब कही जाए तो कोई गलत नहीं होगा| दरअसल प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भोपाल स्थित शासकीय आवास पर कुछ ऐसा नही नजारा देखने को मिल रहा है| प्रोफेसर कालोनी स्थित उनके निवास पर एक विशालकाय नीम का वृक्ष है जिसमें सालों पहले एक आम का पेड़ उग आया था| आज वो पेड़ इतना बड़ा हो गया है कि अब उसमें रसीले आम भी लग गए हैं| मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर काम चल रहा है लिहाजा शनिवार को वो अपने आवास का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होने नीम के पेड़ पर आम के फल लगे देखा तो आश्चर्य चकित रह गए| प्रकृति की इस अद्भुत कारीगरी को प्रहलाद पटेल देखते ही रहे और फिर उसके बाद उन्होने उसकी तस्वीर ली और सोषल मीडिया में डाल दिया जिसके बाद लोग ऐसी तस्वीर देख कर आश्चर्य ब्यक्त कर रहे हैं| गौरतलब है कि मंत्री प्रहलाद पटेल के शासकीय आवास पर बड़ी संख्या में वृक्ष लगे हैं और वहां काफी हरियाली हुआ करती है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है| उसी हरियाली का नजारा देखने खुद मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे थे तभी उनकी नजर नीम में लगे आम के पेड़ पर पड़ी| मंत्री द्वारा खींची गई तस्वीर सोषल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और लोग आश्चर्य ब्यक्त कर रहे हैं कि क्या नीम जैसे कड़वे पौधे पर आम जैसे रसीला पौधा उग सकता है और उसमें फल लग सकते हैं| अब लोगों में चर्चा इस बात की भी है कि नीम में उगे आम के पौधे का फल मीठा होगा या फिर कड़वा|
What's Your Reaction?






