अधिमान्य पत्रकारों को अब दस के बजाय प्रतिमाह मिलेगी 20 हजार रुपये सम्मान निधि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास में गुरुवार को आयोजित पत्रकार समागम में (Patrkar Samagam) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पत्रकारों के हित में कई बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ पत्रकारों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सुझाव पर ही कानून बनाया जाएगा। अधिमान्य प्राप्त बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह दस हजार के बजाय बीस हजार रुपये सम्मान निधि मिलेगी। इसकी पात्रता आयु न्यूनतम 60 वर्ष होगी। सम्मान निधि पाने वाले पत्रकार का निधन होने पर जीवन साथी को एकमुश्त आठ लाख रुपये दिये जाएंगे। पत्रकार स्वास्थ्य बीमा में प्रीमियम की राशि में जो 27% की वृद्धि हुई है,उसका भार भी सरकार उठाएगी। पत्रकारों को पिछले साल के बराबर ही प्रीमियम देना होगा। इसे जमा करने की अंतिम तिथि भी 16 सितंबर के स्थान पर 25 सितंबर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के आधार स्तंभ के रुप में मीडिया प्रतिनिधियों का परिश्रम प्रशंसनीय है। पत्रकारों की सुरक्षा जरुरी है,इसके लिए कानून बनाया जाएगा। भोपाल के मालवीय नगर में पत्रकार भवन बनेगा। इसे स्टेट मीडिया सेंटर का दर्जा दिया जाएगा। इसमें सभागार,पुस्तकालय,कैंटीन ससहित अन्य सुविधाएं होंगी। सेंटर में आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। पत्रकारों के लिए भोपाल में दो स्थानों पर भूमि आवंटित कर कालोनी विकसित की गई है। अन्य नगरों में अवश्यकता के अनुसार पत्रकारों की सोसायटी को भूमि प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?






