कालेजों में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी,15 दिन का कार्यक्रम तैयार कर रहा उच्च शिक्षा विभाग

May 24, 2024 - 08:57
 0  44
कालेजों में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी,15 दिन का कार्यक्रम तैयार कर रहा उच्च शिक्षा विभाग
Student Union Elections

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब विश्वविद्यालयों और कालेजों के विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए इस साल छात्रसंघ के चुनाव कराने की तैयारी उच्च शिक्षा विभाग कर रहा है| चुनाव कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 2024-25 की गाइडलाइन तैयार करना शुरु कर दिया है| इस बार चुनाव होने की पूरी संभावना जताई जा रही है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री रहते डॉ. मोहन यादव ने प्रस्ताव तैयार कराया था| इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मांग की थी| गौरतलब है कि साल 2017 के बाद से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं| लोकसभा चुनाव की अचार संहिता खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय और कालेजों में तैयारियां शुरु होने की उम्मीद है| उच्च शिक्षा विभाग 15 दिन का कार्यक्रम तैयार कर रहा है| राज्य सरकार का मानना है कि कॉलेजों में चुनाव होने से छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है और उसका लाभ उन्हे न सिर्फ राजनीति में आने पर मिलता है बल्कि अपने जीवन के अलग-अलग क्षेत्र में भी वो मानसिक रुप से मजबूत होते हैं| और इसी लिए चुनाव कराए जाते हैं| फिलहाल अभी तैयारी की जा रही है अचार संहिता खत्म होने के बाद जब राज्य सरकार पूरी तरह से हरी झंडी देगी तभी विश्वविद्यालयों और कालेजों में चुनाव कराना संभव हो पाएगा|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow