'राम लला हम आएंगे' बीजेपी की तरफ से बांटा जा रहा निमंत्रण
22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं जिसको लेकर पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है (ram mandir ayodhya)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यजमान की भूमिका में रहेंगे (pm narendra modi)। इस पूरे आयोजन में देश भर से करीब सात हजार वीवीआईपी को आमंत्रित किया गया है। उसके अलावा देश भर की जनता को पीले चावल देकर आम नागरिकों को भी अयोध्या आने के निए आमंत्रित किया जा रहा है। इस पूरे आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अयोध्या आने के लिए भारतीय जनता की ओर से भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। मामले में कांग्रेस के कुछ नेताओं का तर्क है कि क्या इस राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी करवा रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा के नेता जनता के बीच कार्ड भेज रहे हैं और अयोध्या आने का निमंत्रण दे रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस वालों को किसी ने रोका तो नहीं है। यह राम काज है जिसमें सभी अपनी आस्था के हिसाब से लगे हैं लिहाजा भाजपा के कार्यकर्ताओं की भगवान राम पर आस्था है तो वो 22 जनवरी के लिए खुल सभी को निमंत्रण बांट रहे हैं बांकी कांग्रेस वालों को किसी ने रामकाज के लिए मना किया है क्या? वो भी आएं और भगवान राम का नाम लेकर रामकाज में जुट जाएं।
What's Your Reaction?