रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' बनाएगी रिकार्ड,जानिए कब होगी रिलीज
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ‘एनिमल’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है (animal). कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (sandeep reddy vanga) की अपकमिगं डायरेक्शनल ‘एनिमल’ को लेकर काफी बज भी है. फिल्म के तमाम पोस्टर और टीजर ने इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढाई हुई है और अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. गौरतलह है कि 'एनिमल’ 225 करोड़ जैसे बड़े बजट में बनी फिल्म है ऐसे में इसे बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापने होंगे. वहीं खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में दावा किया है कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को हिट होने के लिए कितने करोड़ रुपये कमाने होंगे? 'एनिमल' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने अहम रोल प्ले किया है. इसे कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी ब्लॉबस्टर फिल्म बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. वहीं एनिमल में रणबीर कपूर के खूंखार लुक के काफी चर्चे हो रहे हैं. इसी के साथ इस फिल्म की ट्रेलर भी आज रिलीज किया गया है जो काफी धांसू है. ट्रेलर को देख ये साबित हो रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन कईं रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि 'एनिमल' 'टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म करती है. फिलहाल ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
What's Your Reaction?