3 स्टार शहर बना रीवा, कचरा मुक्त शहरों के सर्वेक्षण में लगाई छलांग,अब नंबर एक पर नजर

देश भर के स्वच्छ शहरों में रीवा (rewa) शहर ने भी अपनी छाप छोड़ते हुए 3 स्टार की रेटिंग हासिल की है। दरअसल कचरा मुक्त शहरों के सर्वेक्षण (swachh survekshan) में रीवा शहर को 3 स्टार रैकिंग हासिल हुई है। नगर निगम रीवा ने 5 स्टार रैकिंग के लिए आवेदन किया था। लेकिन 3 स्टार रैकिंग मिलने से भी नगर निगम प्रशासन उत्साहित है। अब उसे यह उम्मीद है कि अगले प्रयास में रीवा शहर को 5 स्टार रैंकिंग मिल जाएगी। निगमायुक्त संस्कृति जैन ने नगर निगम की इस सफलता का श्रेय शहर के नागरिकों के साथ-साथ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिया है। निगम आयुक्त संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में शैलेन्द्र शुक्ला नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन एवं उनकी टीम के प्रयास से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के स्टार रैकिंग में रीवा शहर ने 3 स्टार रैंक प्राप्त किया है। इस तरह रीवा शहर मध्य प्रदेश में अव्वल आया है। संभागीय स्तर पर तीन नगर निगमों में रीवा शहर 3 स्टार रैकिंग में आया है। नगर पालिक निगम रीवा की इस उपलब्धि पर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने सहयोग के लिये शहर की जनता के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि इस बार रीवा को 3 स्टार रैंकिंग मिली है। अगली बार नगर की जनता के सहयोग से 5 स्टार की तैयारी की जाएगी। रीवा संभाग का सिंगरौली नगर निगम पहले से ही कई वर्षों से 3 स्टार रैंकिंग पर है तथा सतना नगर निगम ने सिंगल स्टार रेकिंग प्राप्त किया है। सन् 2024 के सर्वेक्षण में सूरत एवं नवी मुंबई ने 7 स्टार रैकिंग प्राप्त किए हैं तथा प्रदेश का इंदौर नगर निगम पहले से ही सेवन स्टार है। इस प्रकार 5 स्टार शहरों में नई दिल्ली, पटना, रायपुर, भोपाल, पिंपरी चिंचवाड़ तथा नोएडा इत्यादि 10 शहर हैं।

Jan 7, 2024 - 12:06
 0  141
3 स्टार शहर बना रीवा, कचरा मुक्त शहरों के सर्वेक्षण में लगाई छलांग,अब नंबर एक पर नजर
Rewa

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow