वेंटीलेटर पर त्योंथर का सिविल अस्पताल,मरीजों के लिए नहीं स्ट्रेचर की व्यवस्था
त्योंथर सिविल अस्पताल का हाल बेहाल है यहा नवागत बीएमओ डॉक्टर आर के पाठक की ज्वाइनिंग के बाद अस्पताल पूरी तरह से वेंटीलेटर पर आ गया है।मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर मिल रही हैं बीएमओ साहब खुद त्योंथर को छोड़ कर नईगढ़ी को अपना अशियाना बना रखा है। आगर कभी कभार आते भी हैं तो झोला छाप डॉक्टर की कार्यवाही के नाम पर फील्ड में निकल जाते हैं कार्यवाही भी हवा हवाई में होती है Mukhbormp.com को मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बीएमओ साहब उनकी टीम झोला छाप डॉक्टर पर कार्यवाही के नाम पर जमकर खेला कर रही है कहने को तो सिविल अस्पताल त्योंथर 100 विस्तर की अस्पताल है बिल्डिंग अच्छी बनी है पर व्यवस्था न के बराबर इसकी जीती जागती तस्वीर ही बहुत कुछ सच्चाई बयां कर रही है जहा दिव्यांग मरीजों को व्हील चेयर तो दूर स्टेचर तक की व्यवस्था न उपलब्ध हो परिजन को खुद व्हील चेयर और स्टेचर बन कर मरीज का इलाज कराया जाता है हालाकि इन दिनों बीएमओ साहब की अवैध क्लिनिको की जांच के नाम पर बल्ले बल्ले है बीते दिवस कई तथाकथित डॉक्टरों के इलाज के बाद कई मरीज काल के गाल में समा गए पर बीएमओ साहब की नीद नही टूटी जैसे बीएमओ साहब खुद दे रहे हो अवैध क्लिनिकों को संरक्षण।
What's Your Reaction?