गोलवलकर महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान विषय पर हुआ सेमिनार
शहर के शासकीय गोलवलकर महाविद्यालय (golvalkar university) में एकदिवसीय व्याख्यान कंप्यूटर विज्ञान विषय में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एम शुक्ल ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर आर के तिवारी एवं डॉ. अंजली सिंह मौजूद रहीं।मुख्य वक्ता डॉ. सुनील तिवारी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कंप्यूटर विज्ञान विभाग रहे। कार्यक्रम में प्रथम सत्र में वक्ता डॉ. सुनील ने टॉपिक "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन सोसाइटी" पर विस्तृत जानकारी दी जिसके तहत मशीन लर्निंग,ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी छात्र छात्राओं को दी। इसके बाद डॉ. अंजली सिंह एवं डॉ सैलजा सचान ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया और छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी। भौतिक विज्ञान,गणित एवं कंप्यूटर में समानता को बताते हुए प्रोफ़ेसर आर के तिवारी ने कहा कि ये तीनों आपस मे ही एक दूसरे के पूरक हैं।
What's Your Reaction?